Advertisement

Letter to PM Modi: 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, केंद्रीय एजेंसियों की बिगड़ती छवि पर जताई चिंता

Share
Advertisement

विपक्ष के 9 बड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को चिट्ठी लिखकर निंदा की है। चिट्ठी में विपक्ष ने सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग करने की बात कहते हुए भाजपा की कड़ी निंदा की है।

Advertisement

चिट्ठी में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) पर निशाना साधते हुए पत्र में लिखा गया की विपक्ष के जो भी नेता भाजपा में शामिल हो जाते है तो उनके ख़िलाफ़ जांच धीमी गति से होने लगती है। पत्र में यह राज्यपाल कार्यालय पर चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकारों के काम में दखल देने का आरोप भी लगाया गया है। कहा गया है कि राज्यपाल केंद्र और राज्यों के बीच बढ़ती दरार का कारण बन रहे हैं। विपक्ष के नेताओं ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों (Central Agencies) की छवि खराब हो रही है। साथ ही उन्होंने इस पर चिंता भी जाहिर की है।

पत्र में आगे कहा गया है कि 26 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें गिरफ्तार करते समय उनके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं दिखाए गए। 2014 के बाद से जिन नेताओं पर भी एक्शन हुआ है, उनमें से ज्यादातर विपक्ष के ही हैं।

इन 9 नेताओं ने लिखा संयुक्त पत्र

  1. बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC चीफ ममता बनर्जी
  2. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल
  3. पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान
  4. तेलंगाना के मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के चंद्रशेखर राव
  5. UP के पूर्व सीएम और सपा चीफ अखिलेश यादव
  6. बिहार के डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव
  7. एनसीपी चीफ शरद पवार
  8. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
  9. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला

हाल ही में शराब घोटाले से जुड़े मामले में AAP नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। वहां से उन्हें पूछताछ के लिए 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड खत्म होने पर उन्हें एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें दोबारा 2 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है।

इससे पहले 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ के कथित कोयला लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की थी। घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने कांग्रेस के कोषाध्यक्ष, विधायक समेत तमाम नेताओं के यहां छापे मारे थे। ये छापे ऐसे वक्त पर पड़े थे, जब छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24-26 फरवरी तक कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन होना था।

ईडी ने एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे थे। इनमें कांग्रेसी नेताओं के घर भी शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, ईडी उन लोगों की जांच कर रहा है जिन्हें मौजूदा सरकार में कथित कोयला लेवी घोटाले में लाभ मिला है। आरोप है कि छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला हुआ है। इसमें वरिष्ठ नौकरशाह, व्यापारी, राजनेता और बिचौलियों के शामिल होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *