कांशीराम की 15वीं पुण्यतिथि आज, मायावती बोली- BJP, SP, कांग्रेस, AAP वोट के लिए जनता से जो वादे कर रही हैं वो सिर्फ हवा हवाई

लखनऊ: बसपा के संस्थापक कांशीराम की 15वीं पुण्यतिथि के मौके पर बसपा प्रमुख मायावती और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राजधानी लखनऊ में शनिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने कहा कि BJP, SP, कांग्रेस, AAP वोट के लिए जनता से वादे कर रही हैं जो हवा हवाई है। उनमें रत्तीभर भी दम नहीं है। विरोधी पार्टियां चुनावी घोषणापत्रों में प्रलोभन भरे चुनावी वादे करने वाली हैं।
कांशीराम की 15वीं पुण्यतिथि आज
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में BSP संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित रैली में BSP प्रमुख मायावती बोली कि हमारी सरकार बनने पर इस बार सबसे ज़्यादा जोर यहां के गरीब और बेरोज़गार नौजवानों को रोटी रोजी के साधन उपलब्ध कराने पर होगा। इसबार यही हमारी पार्टी का मुख्य चुनावी मुद्दा भी होगा। केंद्र और राज्य की जो भी योजनाएं चल रही हैं उन्हें बदले की भावना से रोका नहीं जाएगा।
AAP वोट के लिए जनता से जो वादे कर रही हैं वो सिर्फ हवा हवाई: BSP प्रमुख
माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले बसपा यह दिखाना चाहती है कि उसका जनाधार कम नहीं हुआ है और अब भी सबसे ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने की क्षमता उसके ही पास है। बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने नौ अक्टूबर यानि आज कांशीराम पुण्यतिथि के अवसर पर होने वाली रैली की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं के लक्ष्य पहले ही तय कर दिए थे। बसपा सुप्रीमों ने अपने सभी जिलाध्यक्षों और कोआर्डिनेटरों की बैठक में निर्देश दिए थे कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच-पांच बसों में कार्यकर्ताओं को लखनऊ लाया जाए।