इटावा में JP Nadda का अखिलेश पर निशाना, बोले- ‘कुछ लोग जेल से चुनाव लड़ रहे हैं, तो कुछ लोग बेल पर’

इटावा: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में प्रभावी मतदाता संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब चुनाव आते हैं तो तरह-तरह से लोग मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करते हैं। इटावा में जेपी नड्डा बोले लोगों को आकर्षित करने के लिए ये लोग कई बार भ्रमित भी करते हैं। इसलिए कभी भी किसी राजनीतिक दल को आप तभी समर्थन दें, जब आप ये देख लें कि उन लोगों ने पहले क्या-क्या किया है।
जो काम किसानों के लिए मोदी सरकार ने किया वो किसी ने नहीं किया
इटावा में जेपी नड्डा (JP Nadda in Etawah) ने कहा भाजपा (BJP) ऐसा राजनीतिक दल है जो ये दम के साथ कह सकती है- जो कहा था, वो किया है। जो कहेंगे, वो करेंगे। सपा ऐसा कह सकती है क्या? उन्होंने कहा था विकास करेंगे, लेकिन लाए माफियाराज। कहा था कि हम कानून व्यवस्था सुधारेंगे, लेकिन रेत माफिया, खनन माफिया, आतंकियों को समर्थन किया। जिन लोगों ने कभी किसानों का भला नहीं किया वो लोग आजकल मुट्ठी में अनाज लेकर घूम रहे हैं। किसानों के हितैषी बन रहे हैं। बहुत लोगों ने किसान नेता बनने की कोशिश की, बहुत लोगों ने अपने आप को किसान नेता कहलवाया, लेकिन जो काम किसानों के लिए मोदी सरकार ने किया वो किसी ने नहीं किया है।
हम लोगों के विकास के लिए काम करते हैं: इटावा में जेपी नड्डा
आगे इटावा में जेपी नड्डा ने कहा पहले की सरकारें योजना का शिलान्यास करके भूल जाती थीं। योजनाएं फाइलों में धूल खाती थीं। कोई काम नहीं होता था। आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) की तस्वीर बदली है। यहां हाईवे, एक्सप्रेस-वे बने हैं। हम जिसका शिलान्यास करते है, उसे पूरा भी करते हैं। हम लोगों के विकास के लिए काम करते हैं। लेकिन वो लोग इत्र छिड़कते हैं। गलत काम करने पर कितना भी इत्र छिड़क लो, लेकिन सुगंध नहीं आएगी। आज अखिलेश जी के दो मंत्री जेल में हैं। कुछ लोग जेल से चुनाव लड़ रहे हैं, कुछ लोग बेल पर चुनाव लड़ रहे हैं।