Advertisement

Joshimath Sinking: जोशीमठ में प्रदर्शन जारी, लोगों ने की पुलिस से धक्का मुक्की, अब बुधवार को जमींदोज होंगे होटल

Share
Advertisement

उत्तराखंड का जोशीमठ  मुसीबत में है । जोशीमठ में मकान, होटल सब जगह दरारें आ रही है । अब जोशीमठ में दरकते भवनों को जमींदोज करने का काम आज शुरू हो रहा है । लेकिन अब बवाल के बाद ये कार्य कल यानि कि बुधवार को होगा ।

Advertisement

इस अभियान के तहत उन होटल्स, घर और भवनों को ढहाया जाएगा, जिन्हें रहने के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया है । इस कार्रवाई की शुरुआत दो होटल्स से होगी । सबसे पहले होटल मलारी इन और माउंट व्यू को ढहाया जाएगा । क्योंकि इन दोनो में दरारें आ चुकी हैं । दोनों होटल पीछे की तरफ झुक रही हैं ।

जोशीमठ में होटल मलारी को ‘असुरक्षित’ घोषित किया गया है मगर स्थानीय लोगों के विरोध के कारण इसे तोड़ना की प्रक्रिया को रोक दिया गया है । होटल मालिक ने कहा कि मैं होटल तोड़े जाने का विरोध नहीं कर रहा हूं। मैं केवल ये कह रहा हूं कि मुझे उचित मुआवजा दिया जाए ।

वहीं जोशीमठ में होटल गिराने का लोग विरोध कर रहे है । लोग पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी कर रहे है । जोशीमठ में भवनों को जमींदोज करने को लेकर भारी हंगामा हो रहा है ।

आपको बता दे कि प्रशासन ने असुरक्षित जोन घोषित किए हैं। जोशीमठ में CBRI की टीम ने होटल मलारी का जायजा पूरा कर लिया है । एक्सपर्ट्स अब सिस्टेमेटिक तरीके से बिल्डिंग को तोड़ेंगे । इमारत को गिराने के दौरान स्लोप में लोड कम करने पर जोर रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *