Advertisement

J&K : दो अलग-अलग जगहों पर आतंकी हमले, 1 पुलिसकर्मी और स्थानीय घायल

GRENADE HAMLA
Share
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में एक घंटे के भीतर आतंकियों ने सोमवार शाम दो अलग-अलग जगहों पर ग्रेनेड फेंका। पहला हमला बडगाम के गोपालपोरा चडूरा इलाके में किया गया, जिसमें एक नागरिक करण कुमार सिंह घायल हो गए। उसे इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भेजा गया है।

Advertisement

वहीं, दूसरी घटना श्रीनगर की हैं, जहां आतंकियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर ग्रेनेड फेंका। इसमें एक पुलिसकर्मी को मामूली चोट आई है। सुरक्षाबलों ने इलाका घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से एक स्कूटी जब्त किया गया है, जिसका इस्तेमाल लश्कर के दो आतंकी कर रहे थे। इसके अलावा इसके अलावा, एक एके-74 राइफल और दो हथगोले बरामद किए गए हैं।

राजौरी में भी कुछ दिन पहले हुई थी घटना

बता दें कि,11 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के परगल में पुलिस जवानों ने आतंकियों के साजिश नाकाम कर दी थी। यहां कुछ आतंकियों ने आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकी मार गिराए।

फायरिंग में सेना के चार जवान सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, राइफलमैन मनोज कुमार और राइफलमैन लक्ष्मणन डी, राइफलमैन निशांत मलिक शहीद हो गए। 4 जवान जख्मी भी हुए। परगल कैंप राजौरी से 25 किमी दूर है। 11 राष्ट्रीय राइफल से मिली जानकारी के मुताबिक, आर्मी कैंप पर यह आत्मघाती हमला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें