Advertisement

Jammu-Kashmir: CISF जवानों की बस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

Share

अहम बात यह है कि दो दिन बाद ही प्रधानमंत्री मोदी का जम्मू-कश्मीर का दौरा है। 24 तारीख को पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी पंल्ली गांव जा रहे हैं।

CISF
Share
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में चड्ढा कैंप के पास शुक्रवार सुबह करीब सवा चार बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF ) से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकवादियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में एक भारतीय जवान भी शहीद हुए हैं, वहीं 9 जवान घायल बताए गए हैं।

Advertisement

जम्मू के चड्ढा कैंप के पास शुक्रवार सुबह आतंकियों ने घात लगाकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF ) की बस पर हमला कर दिया जिसमें एक जवान शहीद हो गया। CISF अधिकारी ने बताया बस में 15 जवान सबार थे और वे ड्यूटी पर जा रहे थे। इस पूरी कार्रवाई में कुल पांच जवान घायल हुए थे, जिसमें से CISF के एक ASI शहीद हो गए। शहीद होने वाले जवान का नाम एस पटेल बताया गया है। 55 साल के यह जवान सतना (मध्य प्रदेश) के रहने वाले है।

मुठभेड़ में एक जवान शहीद

समाचार एजेंसी के अनुसार मुठभेड़ जम्मू के सुंजवान इलाके में हो रही है। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि घेराबंदी कर इलाका खाली करा दिया है। मुठभेड़ जारी है। ऐसा लग रहा है कि आतंकी घर में छिपे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों को भेजा गया है और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अभियान जारी है।

दो दिन बाद ही पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर का दौरा

24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पाली गांव में एक सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। दो दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर हीरानगर सेक्टर से पांच संदिग्ध पकड़े हैं। पूछताछ के बाद इनमें से दो लोगों को जम्मू भेज दिया है। पुलिस ने बुधवार तड़के सीमा से सटे गांवों में दबिश देकर बैग व दस्तावेजों के साथ संदिग्धों को पकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *