Advertisement

‘…मैंने सब कुछ खो दिया,’ UPSC टॉपर रहे शाह फैसल का छलका दर्द

Share

मैंने लगभग वह सब कुछ खो दिया, जो मैंने वर्षों में बनाया था। काम, दोस्त, प्रतिष्ठा और सबकी सद्भावना खो दी, लेकिन मैंने उम्मीद नहीं खोई। मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है कि मैं अपने द्वारा की गई गलतियों को दुरुस्त करूंगा- Shah Faesal

शाह फैसल
Share
Advertisement

जम्मू कश्मीर के पहले UPSC टॉपर शाह फैसल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जिसे लोग उनकी नौकरशाही में वापसी से जोड़ कर देख रहे हैं। ट्वीट में उन्होंने अपने आदर्शवाद के बारे में बात की, जब उन्होंने 2019 में राजनीति में शामिल होने के लिए सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।

Advertisement

ट्वीट के जरिए दिया था नौकरी में वापसी का संकेत

पूर्व IAS टॉपर रहे शाह फैसल ने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे जीवन के आठ महीनों (जनवरी 2019-अगस्त 2019) में एक कल्पना का पीछा करते हुए मैंने लगभग वह सब कुछ खो दिया, जो मैंने वर्षों में बनाया था। काम, दोस्त, प्रतिष्ठा और सबकी सद्भावना खो दी, लेकिन मैंने उम्मीद नहीं खोई। मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है कि मैं अपने द्वारा की गई गलतियों को दुरुस्त करूंगा। जीवन में मुझे एक और मौका मिलेगा। उन आठ माहों की यादों का एक हिस्सा मिट चुका है और मैं उस विरासत को पूरी तरह मिटाना चाहता हूं। इसका बहुत कुछ हिस्सा पहले ही खत्म हो गया है। मैं सब कुछ फिर से शुरू करने के लिए उत्साहित हूं।’

https://twitter.com/shahfaesal/status/1519352674667610112?s=20&t=-JUoIGJvx9l0TxUzlfFnVA

पूर्व IAS ने आगे कहा- ‘बस ये बात शेयर करने की सोची कि जिंदगी खूबसूरत है और खुद को एक और मौका देने के लायक है। असफलताएं हमें मजबूत बनाती हैं। अतीत की छाया से परे एक अद्भुत दुनिया है। मैं अगले महीने 39 साल का हो रहा हूं और फिर से शुरूआत करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।

कौन हैं शाह फैसल?

बता दें फैसल ने 2009 में UPSC की परीक्षा में टॉप किया था। वो जम्मू-कश्मीर के पहले UPSC टॉपर हैं। शाह फैसल उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने यूपीएससी टॉपर टीना डाबी से विवाह किया था. लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनका तलाक हो गया. शाह फैसला ने इसी बीच देश में बढ़ती कथित ‘असहिष्णुता’ को लेकर जनवरी 2019 में IAS की नौकरी छोड़ दी थी और राजनीति के मैदान में उतर पड़े थे। इसके बाद शाह फैसल ने अपनी खुद की पार्टी ‘जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’ बनाई और और विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा जताई। फैसल ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने का भी जमकर विरोध किया था। हालांकि, कुछ महीने बाद ही उनका नजरिया बदल गया। पिछले कुछ समय से वो केंद्र सरकार की नीतियों का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: PM Modi in Jammu Kashmir: अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू में पीएम मोदी, कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *