Advertisement

जम्मू-कश्मीर : खाई में बस गिरने से ITBP के 6 जवानों की मौत, 30 घायल

Share
Advertisement

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने के कारण भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी के 6 जवानों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया जा रहा है. आईटीबीपी कर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रहे थे. ब्रेक फेल होने के कारण बस हादसे का शिकार हुई और सड़क से फिसलकर नदी के किनारे जा गिरी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisement

घटनास्थल के लिए आईटीबीपी के कमांडोज को रवाना किया गया है, ताकि राहत एवं बचाब कार्य में तेजी लाई जा सके. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 37 जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 कर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई. आईटीबीपी के 6 कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 30 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में अन्य जवानों को भी चोटें आई हैं. बस चंदनवाड़ी से पहलगाम पुलिस नियंत्रण कक्ष आ रही थी।

दुर्घटना की वास्तविक जगह फ्रिसलान बताई जा रही है, जो पहलगाम से करीब 16 किलोमीटर दूर है. जवानों को ले जा रही बस सड़क से फिसलकर करीब 500 फीट गहरी खाई में गिरी. आईटीबीपी के पीआरओ ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, हमारे 6 जवानों की जान गई है, 30 घायल हुए हैं. हम घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराएंगे. आईटीबीपी मुख्यालय स्थिति पर नजर रखे हुए है.  प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम, जम्मू.कश्मीर में आईटीबीपी और पुलिस कर्मियों को ले जा रही एक बस की दुर्घटना के बारे में जानकर दुखी हूं. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।

जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा, ‘चंदनवाड़ी के पास बस दुर्घटना से गहरा दुख हुआ है, जिसमें हमने अपने बहादुर आईटीबीपी कर्मियों को खो दिया. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं. घायल कर्मियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *