बलाचौर में जे.पी. नड्डा, बोले- दीमक की तरह ड्रग्स पंजाब को कर रहा बर्बाद.. हम बनाएंगे ड्रग्स फ्री पंजाब

पंजाब: बलाचौर (Balachaur) (पंजाब) (Punjab) में जे.पी. नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि पंजाब की धरती वीरों की धरती है, धार्मिक गुरुओं की धरती है, पुण्यभूमि है। देश की आजादी से लेकर, देश की सुरक्षा के लिए पंजाब के वीरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ये शहीद भगत सिंह जी की भूमि है। मैं ऐसी भूमि को नमन करता हूं। पंजाब के बारे में, सिख भाइयों के बारे में सभी लोगों ने बड़ी-बड़ी बातें की। लेकिन आज तक किसी ने सिख भाइयों के लिए, किसानों के लिए वो सब नहीं किया, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।
PM मोदी ने किसानों के लिए किया सब कुछ
आगे नड्डा बोले गुरुद्वारों में पहुंचने वाले लंगर के सामान पर पहले की सरकारों में टैक्स लगता था। मोदी जी ने सभी गुरुद्वारों को लंगर के लिए टैक्स फ्री कर दिया। करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Corridor) के लिए वर्षों से मांग हो रही थी। कितने ही नेता आए जो पंजाब (Punjab) की और देश की गद्दी पर बैठे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। मोदी जी ने 120 करोड़ रुपये की लागत से करतारपुर कॉरिडोर बनाकर लाखों श्रद्धालुओं के गुरुद्वारे तक जाने की व्यवस्था की है।
30 साल तक दिल्ली से लेकर पंजाब तक आरोपी घूमते रहे, किसी ने सुध नहीं ली
पंजाब (Punjab) में जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अपने संबोधन में कहा कि 1984 में दिल्ली में दंगे हुए। कांग्रेस पार्टी के नेता तब कहते थे कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। अब ये आपके सामने वोट मांगने आए हैं। ये वो लोग थे, जिन्होंने दंगों में अपने हाथ खून से रंगे थे, ये वो कांग्रेसी थे, जिन्होंने मानवता को शर्मशार किया था। ये वो कांग्रेसी थे जिन्होंने आजाद भारत में ऐसी स्थिति ला दी जिसमें भाई-भाई को मारने लगा था। 30 साल तक दिल्ली से लेकर पंजाब तक आरोपी घूमते रहे, किसी ने सुध नहीं ली। कमीशन बैठे, जांचे हुई, लेकिन पीड़ितों के आंसू पोछने के लिए कोई नहीं आया। पीएम ने एसआईटी बिठाई और आज दिल्ली के दंगों में जिनके हाथ खून से रंगे थे, वो आज जेल में हैं।
भारत सरकार ने 2014 के बाद 6 नवोदय विद्यालय खोले
इसी के साथ उन्होनें कहा पंजाब में 2014 में 18 लाख स्कॉलरशिप थी। PM Modi ने इन्हें बढ़ाकर 31 लाख कर दिया है। करीब 1517 नए स्कूल बने हैं। भारत सरकार ने 2014 के बाद 6 नवोदय विद्यालय खोले गए हैं। 14 स्पोर्ट्स सेंटर बने हैं। हमारे गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे जिन्होंने कभी झुकना नहीं सीखा, उन्होंने धर्म की लड़ाई लड़ते-लड़ते अपना बलिदान दिया था। मोदी जी ने 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ जो सारे देश में मनेगा इसकी घोषणा की।
जेपी नड्डा ने पंजाब (JP Nadda in Punjab) में कहा उज्ज्वला योजना के तहत 12.25 लाख गैस कनेक्शन पंजाब में मोदी सरकार (Modi Goverment) ने दिए हैं। मोदी सरकार ने 1,000 दिनों में 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाई है। पंजाब में भी शत-प्रतिशत घरों में बिजली पहुंचाई गई है। पंजाब में पिछले 5 साल में करीब 132.80 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न एमएसपी पर खरीदा गया है, जिसमें 23,000 करोड़ रुपये एमएसपी पर पंजाब के किसानों को भुगतान किया गया है। पंजाब में बहुत लोग अपने आप को किसान नेता कहलाते हैं। लेकिन आप बताइए, भारत में कोई ऐसा प्रधानमंत्री हुआ जिसने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 1.80 लाख करोड़ रुपये 10 किस्तों में 2,000-2,000 रुपये पहुंचाने का काम किया है। ये मोदी जी ने किसानों को पहुंचाने का काम किया है।
पंजाब की सरकार आंख मूंदे हुए है
नड्डा (JP Nadda in Punjab) बोले हम पंजाब को ड्रग्स फ्री पंजाब बनाएंगे। आज दीमक की तरह ड्रग्स पंजाब को बर्बाद कर रहा है। परिवार के परिवार इसके कारण परेशान हैं। लेकिन पंजाब की सरकार आंख मूंदे हुए, इस पर हामी भरते हुए दिखती है। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो यही होगा। MSP पर रिकॉर्ड खरीद मोदी जी की सरकार में हो रही है। MSP खरीद में पंजाब भी पीछे नहीं रहा है। चाहे किसान की बात हो, चाहे इंडस्ट्री की बात हो, विकास का नया नाम भाजपा है। पंजाब में आतंकवाद की आग सुलघी थी, तो वो भी कांग्रेस सरकार के कारण था। जिस तरह से वो डील करते हैं, इस तरीके से पंजाब खुशहाल नहीं हो सकता है।
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस रखना है तो पंजाब में भाजपा का कमल खिलाना होगा
उन्होनें (JP Nadda in Punjab) कहा आम आदमी पार्टी उम्मीदवार बनाने के लिए भी दक्षिणा मांगती है। ईमानदारी का चोला पहनकर घूमने वालों का ये हाल है। दिल्ली का इन्होंने क्या हाल बना दिया है। क्या आप ऐसे लोगों को लाना चाहते हैं? विकास का दूसरा नाम भाजपा ही है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस रखना है तो पंजाब में भाजपा का कमल खिलाना होगा।