Advertisement

Italian PM Resigns: इटली के पीएम का इस्तीफा, सहयोगियों ने किया बहिष्कार तो गिर गई सरकार

Share
Advertisement

नई दिल्ली। इटली में आज प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार गिर गई। विश्वास मत पर मतदान का उनके ही गठबंधन के प्रमुख सहयोगियों ने बहिष्कार कर दिया। अल्पमत में आने से पीएम द्रागी को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। इटली में पिछले तीन सालों में गिरने वाली यह तीसरी सरकार है। द्रागी यूरोपीय सेंट्रल बैंक के पूर्व प्रमुख हैं। उन्होंने पिछले साल फरवरी में मुख्य राजनीतिक दलों के सहयोग से एकता सरकार बनाई थी। हाल ही में उन्होंने अपने सहयोगियों से सरकार बचाने के लिए नए समझौते की गुहार लगाई थी। 

Advertisement

उनके इस्तीफा देने से देश में जल्द चुनाव कराए जाने की संभावना पैदा हो गई है और अहम वक्त में इटली तथा यूरोप के लिए अनिश्चितता का नया दौर शुरू हो गया है। द्रागी ने क्विरिनाले पैलेस में सुबह हुई एक बैठक के दौरान राष्ट्रपति सर्गियो मैत्तरेला को अपना इस्तीफा सौंपा। मैत्तरेला के कार्यालय ने बताया कि राष्ट्रपति ने इस्तीफे पर संज्ञान लिया है और द्रागी सरकार को कार्यवाहक सरकार के तौर पर काम करने के लिए कहा है।

द्रागी सरकार को उस समय बिखर गयी जब दक्षिणपंथी, वामपंथी और पॉपुलिस्ट दलों के उनके गठबंधन सहयोगियों ने विधायिका को उसका कार्यकाल पूरा करने देने और महामारी से उबरने के लिए यूरोपीय संघ द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम के लिए एक साथ आने की प्रधानमंत्री की अपील ठुकरा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *