Advertisement

गाजा पर कब्जा करने में नहीं कोई दिलचस्पी- इजरायली दूत का बयान

Ambassador of Israel in UN
Share
Advertisement

Israel Ambassador on Gaza: इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष पर दुनिया के मन में ये सवाल है कि क्या इजरायल गाजा पर कब्जा करेगा. हालांकि UN में इजरायल के राजदूत ने कहा है कि गाजा पर कब्जा करने की इजरायल को कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement

Israel Ambassador on Gaza: हमारा मक्सद गाजा को खत्म करना

इंग्लिश टीवी चैनल सीएनएन से बात करते हुए संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत जिलाड अर्डन ने कहा है कि “हम अपने सर्वाइवल और जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं… हमास को पूरी तरह ख़त्म करना ही हमारा मक़सद है, इसके लिए हम जो बल पड़ेगा करेंगे.”

Israel Ambassador on Gaza: युद्ध के बाद क्या होगा, ये अभी नहीं सोचा

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर हमास ख़त्म हुआ तो ग़ाज़ा पर किसका राज होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा- “युद्ध के बाद क्या होगा इस बारे में हम अभी नहीं सोच रहे हैं.”

गौरतलब है कि अर्डन का ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान के बाद आया है.

बाइडन ने भी गाजा पर कब्जे को बताया था गलती

सीबीएस 60 मिनट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से पूछा गया था कि क्या वह “ग़ाज़ा पर इजरायल के कब्ज़े का समर्थन करेंगे?”

इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर इजरायल ऐसा करता है तो यह एक “बड़ी गलती” होगी.

सभी लोग नहीं करते हमास का प्रतिनिधित्व

बाइडन ने इसके जवाब में कहा था- “हमास, और हमास के आतंकी सभी फ़िलस्तीनी लोगों का न तो प्रतिनिधित्व करते हैं और न ही समर्थन. और मुझे लगता है कि अगर इजरायल ग़ाजा पर फिर कब्ज़ा करता है तो ये एक बड़ी गलती होगी.”

गाजा के आतंकियों का खात्मा जरूरी- बाइडन

रविवार रात टेलिकास्ट हुए इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हालांकि ग़ज़ा के अंदर जा कर आतंकवादियों को बाहर निकालना बेहद ज़रूरी है.”

नियमों के तहत युद्ध लड़ रहा है इजरायल

साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भरोसा भी जताया है कि उन्हें “विश्वास है कि इजरायल युद्ध के नियमों के तहत ही कार्रवाई करेगा.”

हमास के आतंकियों से रक्षा करना इजरायल का अधिकार

बाइडन इस बात को अच्छे से समझते हैं कि हमास से अपनी रक्षा करना इजरायल का अधिकार और कर्तव्य है. और ये बात बाइडन बार-बार दोहराते हैं.

हमास का हमला दुष्ट कृत्य

एक हफ़्ते पहले हमास के इजरायल पर हमले को उन्होंने “सरासर दुष्ट कृत्य” बताया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *