परीक्षा के तनाव से कैसे बचें, छात्र के सवाल का Pariksha Pe Charcha करते हुए PM Modi ने दिया ये जवाब

Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी छात्रों से परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) कर रहे है। इस दौरान छात्रों ने पीएम मोदी से अपने मन में चल रहे कई सवाल पहुंचे। PM से एक छात्र ने जब पूछा कि सर हम परीक्षा के तनाव से कैसे बचें, तो प्रधानमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है। हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं। इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं। पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं। जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाले एक्जाम के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता हैं।
मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा
पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) करते हुए कहा कि ये मेरा बड़ा प्रिय कार्यक्रम है। लेकिन कोरोना के कारण बीच में मैं आप जैसे साथियों से मिल नहीं पाया। मेरे लिए आज का कार्यक्रम विशेष खुशी का है, क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद आप सबसे मिलने का मौका मिल रहा है। त्योहारों के बीच में exam भी होते हैं। इस वजह से त्योहारों का मजा नहीं ले पाते। लेकिन अगर exam को ही त्योहार बना दें, तो उसमें कईं रंग भर जाते हैं।
अगर exam को ही त्योहार बना दें, तो उसमें कईं रंग भर जाते हैं
छात्रों को गुरुमंत्र देते हुए PM ने कहा जब आप ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो क्या आप सच में पढ़ाई करते हैं, या reel देखते हैं? दोष ऑनलाइन या ऑफलाइन का नहीं है। क्लासरूम में भी कई बार आपका शरीर क्लासरूम में होगा, आपकी आंखें टीचर की तरफ होंगी, लेकिन कान में एक भी बात नहीं जाती होगी, क्योंकि आपका दिमाग कहीं और होगा। मन कहीं और होगा तो सुनना ही बंद हो जाता है। जो चीजें ऑफलाइन होती हैं, वही ऑनलाइन भी होती हैं। इसका मतलब है कि माध्यम समस्या नहीं है, मन समस्या है। माध्यम ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, अगर मन पूरा उसमें डूबा हुआ है, तो आपके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Read Also:- ‘परीक्षा पे चर्चा’, छात्रों से संवाद । Pariksha Pe Charcha 2022 Live