Advertisement

होमगार्ड्स के जवान राज्य में कानून व्यवस्था को संचालित करने में निभाते हैं एक अहम भूमिका: CM धामी

Share
Advertisement

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री श्धामी ने वर्ष 2020 और 2021 में #COVID19 ड्यूटी में तैनात सभी होमगार्ड्स जवानों को ₹6000 की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स के जवान पूरे समर्पित भाव से जन सेवा और पुलिस को सहयोग करते आ रहे हैं।

Advertisement

‘होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के स्थापना दिवस’ में सीएम धामी

CM ने कहा कि मुझे अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि आज ‘होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के स्थापना दिवस’ पर आप सभी के मध्य उपस्थित होने का अवसर प्राप्त हुआ। मैं आज के इस अवसर पर आप सभी जवानों के हौसले को सलाम करता हूं तथा आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। आज की इस रैतिक परेड ने मुझे मेरे बीते दिनों की याद दिला दी जब एनसीसी कैडेट्स के रूप में, मैं भी आप लोगों की तरह गर्व के साथ सीना फुला कर कदमताल करता था।

एक सैनिक पुत्र होने के नाते फोर्स और वर्दी से मेरी आत्मीयता बहुत गहरी: CM

आगे उन्होनें कहा कि होमगार्ड्स के जवान राज्य में कानून व्यवस्था को संचालित करने में एक बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। होमगार्ड्स के जवान पूरे समर्पित भाव से जन सेवा और पुलिस को सहयोग करते आ रहे हैं। आज की आपकी परेड को देखकर मुझे आपके भीतर का ये हौसला और अधिक दृढ़ होता प्रतीत नज़र आया है। एक सैनिक पुत्र होने के नाते फोर्स और वर्दी से मेरी आत्मीयता बहुत गहरी है। होमगार्ड्स सुदूर पर्वतीय ग्रामीण अंचलो में भी पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार लगातार आपके सशक्तिकरण पर ध्यान दे रही है। फोर्स का सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की योजनाओं का एक अहम हिस्सा है और हम पूरी गंभीरता के साथ इस पर कार्य भी कर रहे हैं। हमारे प्रदेश में चाहे वो चार धाम यात्रा हो या फिर कुंभ का आयोजन हो होमगार्डस के जवानों की हर स्थिति में भूमिका बेहद अहम रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *