Advertisement

PM Modi in Himachal: हिमाचल में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, बोले- झूठे वादे और गारंटी देना कांग्रेस की फितरत

PM Modi in Himachal
Share
Advertisement

PM Modi in Himachal: पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में हुंकार भरने के लिए मंडी के सुंदरनगर पहुंचे। सुंदरनगर में 500 मीटर लंबे रोड शो से मोदी ने चुनावी जोश भरा। PM का चुनाव की घोषणा के बाद हिमाचल का यह पहला दौरा है। पीएम मोदी चुनाव की घोषणा से पहले 20 दिन में तीन बार हिमाचल में जनसभाएं कर चुके थे। पीएम ने जनसभा को संबोधित करने से पहले श्याम सरन नेगी जी को श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

हिमाचल में पीएम मोदी ने भरी हुंकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज श्याम सरन नेगी जी का दुःखद निधन हो गया। 106 वर्षीय नेगी जी ने 30 से ज्यादा बार मतदान किया था। अभी 2 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए उन्होंने पोस्टल बैलेट से वोट दिया था। यह बात हर देशवासी को प्रेरित करेगी। मैं बहुत ही भावुक मन से श्याम सरन नेगी जी को श्रद्धांजलि देता हूं। आगे उन्होनें कहा कि मुझे खुशी है कि यहां के लोग इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझ रही हैं। वो जानते हैं कि भाजपा यानी स्थिरता, सेवा भाव, सम्भाव और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता।

भाजपा यानी स्थिरता, सेवा भाव, सम्भाव

पीएम मोदी ने कहा जब भारत अपनी आजादी के 100 साल बनाएगा, तो उसी के आसपास हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा। इसलिए अगले 25 साल का कालखंड बहुत ही अहम है। अमृत काल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है। आजादी के बाद कांग्रेस ने बहुत लंबे समय तक हिमाचल पर शासन किया है। कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है। हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है।

अमृत काल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी

PM बोले कांग्रेस ने हमेशा यहीं सोचा कि यह छोटा राज्य है जहां से 3-4 सांसद आते हैं इनकी देश की राजनीति में हैसियत ही क्या है। इसी वजह से कांग्रेस ने हिमाचल के विकास को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी और हिमाचल लगातार पीछे होता चला गया। बीच-बीच में यहां BJP की सरकार बनी तो कुछ काम आगे बढ़ा। हिमाचल के भाईयों-बहनों आपने मुझे दिल्ली में बैठाया है। मैं आपके लिए कुछ करना चाहता हूं। पिछले 5 साल से करना चाहता हूं और आगे भी करना चाहता हूं। मुझे सेवा का मौका दोगे ना, और मैं आपको वादा करता हूं कि मैं आपके लिए जितना कर सकता हूं, कभी पीछे नहीं हटूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *