Advertisement

Helicopter Crash: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत को लेकर बड़ी ख़बर, जानिए वायु सेना ने क्या दिया बयान ?

Share

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को लेकर बड़ी ख़बर

नाजुक बनी हुई है शौर्य चक्र विजेता कैप्टन का हालत

Advertisement

नोएडा: 8 दिसंबर को कर्नाटक के कुन्नूर में हुए हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अकेले जीवित बचे है. अभी ग्रुप कैप्टन की तबीयत नाजुक बताई जा रही है. उनका इलाज कमांड अस्पताल, बेंगलुरु में चल रहा है. दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत समेत 12 अन्य लोगों की जान चली गई थी. भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय वायु सेना अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है. ग्रुप कैप्टन की सलामती के लिए पूरे देश में दुआओं का सिलसिला जारी है.

Advertisement

तीन हो चुका है कैप्टन का ऑपरेशन

भारतीय वायु सेना के अनुसार, ग्रुप कैप्टन का अभी तक तीन बार ऑपरेशन हो चुका है लेकिन हालात अभी भी नाजुक बनी हुई है. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) केपी सिंह भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. पिता कर्नल केपी सिंह सेना से रिटायर हैं. वह यूपी के देवरिया में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के कन्हौली गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश के भोपाल में अपना मकान बनवा रखा है. वह पत्नी उमा सिंह के साथ वहीं पर रहते हैं, जबकि वरुण सिंह के भाई तनुज सिंह नौसेना में हैं.

दुआओं का दौर जारी

आपको बता दे कि, वर्तमान में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की तैनाती तमिलनाडु के वेलिंग्टन में है. वरुण सिंह के परिवार में पत्नी गीतांजलि और बेटा रिद्धिमन और बेटी आराध्या हैं. उनका परिवार भगवान से उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा है. ग्रुप कैप्‍टन वरुण बेहद अनुभवी पायलट हैं. उन्‍हें शौर्य चक्र से नवाजा जा चुका है. ये शांति के समय में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पदक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *