Advertisement

Hair Dyes in Pregnancy: प्रेग्नेंसी में बालों को डाई करना पड़ सकता है महंगा, जानें इससे क्या होते है नुकसान

Share
Advertisement

 प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को हर काम सोच-समझ कर करने के  लिए कहा जाता है । मां जो कुछ भी करती है अच्छा या बुरा इसका सीधा असर उसके गर्भ में पहने वाले बच्चे पर पड़ता है ।

Advertisement

ऐसे में आज हम आपको इसी से जुड़ी एक जानकारी बताने जा रहे है । अक्सर महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान हेयर कलर कर लेती है । लेकिन वो नहीं जानती है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें अपने बालों को डाई करना चाहिए या नहीं ।

 हेयर डाई जैसी मामूली चीज भी बच्चे की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है । अमोनिया, कोल तार, टॉल्यून और रेसोरिसिनॉल जैसे खतरनाक केमिकल्स से तैयार ये हेयर डाई हानिकारक भी हो सकती है ।

प्रेग्नेंट महिलाएं हेयर डाई करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

मां के हेयर डाई इस्तेमाल करने से बच्चे में न्यूरोब्लास्टोमा होने का खतरा बढ़ जाता है । इसके अलावा डाई के उपयोग से बच्चों में जर्म सेल ट्यूमर जैसी गंभीर समस्याएं होने की आकांक्षा भी बढ़ सकती है ।

डाई लागने से पहले इसमें मौजूद सामग्री के बारे में पढ़ लें ।

 डाई का उपयोग हमेशा चेहरे, गर्दन और कान की त्वचा से बचाकर करें ।
एलर्जी या किसी दूसरी समस्या से बचने के लिए कोई भी प्रोडक्ट या कलर अपने डॉक्टर की सलाह के बिना इस्तेमाल न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें