Advertisement

खुशखबरी: रसोई की महंगाई को लेकर सरकार ने दी बड़ी राहत, घटे खाने के तेल के दाम!

Share

Oil Price Cut: धारा ब्रांड नाम से खाद्य तेल यानि कि (Edible Oil) बेचने वाली सहकारी कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने सरसों, सोयाबीन और सनफ्लावर तेल का प्रयोग करने वालों को लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है।

Oil Price Cut
Share
Advertisement

Oil Price Cut: धारा ब्रांड नाम से खाद्य तेल यानि कि (Edible Oil) बेचने वाली सहकारी कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने सरसों, सोयाबीन और सनफ्लावर तेल का प्रयोग करने वालों को लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनियों ने सरसों, सोयाबीन और सनफ्लावर तेल के दाम घटा दिए हैं। इसी के साथ अन्य ब्रांडेड तेल कंपनियों ने भी दाम घटाने का फैसला किया है।

Advertisement

15 रुपये तक सस्ता किया जाएगा Dhara ब्रांड Edible Oil

दुनिया की जानी-मानी कंपनी में से एक मदर डेयरी (Oil Price Cut) ने एक बयान में कहा कि धारा ब्रांड के तहत सभी कैटेगरी के तेलों के दाम 15 रुपये तक कम किए जा रहे हैं, लेकिन दाम में ये कटौती केवल MRP पर की जाएगी। सरकार के हाल ही के प्रयासों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के घटते दामों के असर और घरेलू स्तर पर सनफ्लावर ऑयल की पर्याप्त उपलब्धता के चलते कंपनी सरसों, सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल के दाम कम करने जा रही है। मदर डेयरी ने साफ किया कि घटी हुई कीमतों वाले सरसों तेल के पैकेट जल्द ही बाजार में पहुंच जाएंगे।

पाम ऑयल पर भी घटाए जाएंगे दाम

इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IVOPA) के अध्यक्ष सुधाकर राव देसाई ने कहा कि तेल के दाम में कमी का असर जल्द ही ग्राहकों तक पहुंचने लगेगा। अभी पाम ऑयल (Oil Price Cut) के दाम 7-8 रुपये प्रति लीटर तक गिरे हैं। जबकि सनफ्लावर और सरसों तेल के दाम में 10-15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आई है। वहीं सोयाबीन ऑयल 5 रुपये लीटर तक सस्ता हुआ है।

Fortune तेल भी किया जाएगा सस्ता

इस बीच खाद्य तेल में मशहूर ब्रांड Fortune के मैनेजिंग डायरेक्टर अंगुश मलिक का कहना है कि कंपनी अपने Fortune Brand के आने वाले लगभग सभी कैटेगरी के तेलों की एमआरपी (Oil Price Cut) घटाने जा रही है। बाजार के ट्रेंड और लोगों के फायदे और आराम को देखते हुए एमआरपी में कटौती वाली पैकिंग अगले हफ्ते तक बाजार में पहुंच जाएगी।

सनफ्लावर ऑयल की सप्लाई में हुई बढ़ोतरी

बीते कुछ हफ्तो में देश में सनफ्लावर ऑयल (Oil Price Cut) की सप्लाई रूस और अर्जेंटीना जैसे देशों से बढ़ी है। इसका असर दाम में गिरावट के तौर पर देखा  भी जा रहा है। वहीं केंद्र सरकार ने भी कच्चे सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क घटा दिया है। जबकि बात की जाए घरेलू स्तर पर सनफ्लावर सीड की तो इस बार पैदावार भी काफी अच्छी रही है।

Read Also:- आखिर क्यों अपने देश की आवाम को चाय पीने से रोक रहा पाकिस्तान? जानें वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें