जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर पालम एयरबेस लाया गया, थोड़ी देर में होगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम

ani photo
जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के 12 जवावों के पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम एयरबेस पहुंच चुके हैं।
तीनों सेना के अधिकारियों और जवानों ने उनके पार्थिव शरीर को विमान से उतारा।
अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख एयरबेस पहुंच कर जनरल बिपिन रावत और बाकी सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।
बुधवार को तमिलनाडु के कुनूर में विमान हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ समेत 13 लोगों का दुखद निधन हो गया था।
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को दिल्ली के कामराज स्थित उनके सरकारी आवास पर लाया जाएगा।
शुक्रवार सुबह 11 बजे जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को उनके सरकारी आवास 3 कामराज मार्ग में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
दोपहर दो बजे इनके पार्थिव शरीर को सेना के तीनों अंगों के मिलिट्री बैंड के साथ धौलाकुआं के बरार स्क्वेयर ले जाया जाएगा।
इसके बाद शाम क़रीब 4 बजे धौलाकुआं के बरार स्क्वेयर में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।