Advertisement

चौथा चरण: UP में मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक हुई 37.45% वोटिंग

मतदान
Share
Advertisement

UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 37.45% मतदान हुए। यूपी में आज चौथे चरण का मतदान जारी है। सबसे ज्यादा 41.21% वोट पीलीभीत में पड़े हैं। 40.97% के साथ लखीमपुर खीरी दूसरे नंबर पर है।

Advertisement

दोपहर 1 बजे तक हुई 37.45% वोटिंग

बांदा – 37.60%
फतेहपुर – 40.17%
हरदोई – 34.45%
लखीमपुर खीरी – 40.97%
लखनऊ – 35.09%
पीलीभीत – 41.21%
रायबरेली – 40.14%
सीतापुर – 36.84%
उन्नाव – 35.01 %

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी के एक मतदान केंद्र में वोट डाला। रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज हजरतगंज मध्य विधानसभा के गन्ना संस्थान पोलिंग बूथ पर आज वोटिंग की। समाजवादी पार्टी के मध्य विधानसभा से प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा ने भी मतदान किया।

अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर खीरी के एक मतदान केंद्र में वोट डाला

मोहनलाल गंज के नगराम नगर पंचायत के बूथ संख्या 389 पर भाजपा समर्थकों ने अंदर कर्मचारी पर वोटर से साइकिल वाला बटन दबाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। वहीं बीजेपी समर्थकों के हंगामे के बाद इंस्पेक्टर शमीम खान ने एसडीएम को फोन कर कर्मचारी को हटाने के लिए शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें