Advertisement

Rain In India : पहली बारिश ने खोल दी हरदोई नगर पालिका की पोल

Share
  • -पहली बारिश में डूबा हरदोई शहर।
  • – नगर पालिका चेयरमैन के भ्रष्टाचार की खुल गई पोल।
  • – स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपए का किया गया था खर्च
  • – भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हरदोई शहर का स्वच्छता मिशन
Advertisement

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बारिश का बरसना चालूू हो गया है. वहीं एक तरफ जहां भीषण गर्मी से परेशान होकर लोग मौसम के बदलने का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में जब मौसम का मिजाज बदला और बारिश के ज्यादा बरसने से लोगों की परेशनियां बढ़ गई है, जैसे खेत में पानी का भर जाना फसलों का खराब होना, घरों में पानी का आ जाना, गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को जान माल का डर।

Advertisement

आपको बता दें अभी तो बरसात के दिन शुरू ही हुए थे कि सरकारी व्यवस्था की पोल खुलने चालू हो गई. मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई का है. जहां महज एक ही बारिश में पूरा शहर डूब गया कुछ घण्टों की बारिश ने नगर पालिका के चेयरमैन व सभासदों के भ्रष्टाचार की पोल खोल दी । पूरा शहर नहर नदी और सरोवर में तब्दील हो गया । यहां तक अधिकारियों के ऑफिस भी नहीं छूटे और वह भी पूरे पानी में डूब गए। पूरा शहर डूबने से हरदोई शहर वासियों मे नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश है।

वही पॉलीथिन व प्लास्टिक के कचरे की चोक होने से जलभराव की समस्या बनी है पॉलीथिन प्लास्टिक पर ठीकरा फोड़ते हुए उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया सुनिए सिटी मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता की जुबानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *