Advertisement

क्या है सर्वाइकल कैंसर, जिसके खिलाफ आ रही है पहली स्वदेशी वैक्सीन, 200-400 के बीच होगी कीमत

Share

सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत को आज पहली स्वदेशी वैक्सीन मिली है। इसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और केंद्र सरकार ने मिलकर तैयार किया है

cervical cancer
Share
Advertisement

नई दिल्ली: सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत को आज पहली स्वदेशी वैक्सीन मिली है। इसका नाम ‘क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन (qHPV)’ है। इसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT) ने मिलकर तैयार किया है। बता दें कि, गुरूवार को केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला ने यह वैक्सीन लॉन्च की।

Advertisement

क्या है सर्वाइकल कैंसर?

सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा के अस्तर में असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है। गर्भाशय ग्रीवा महिला प्रजनन प्रणाली का हिस्सा है और गर्भ के निचले हिस्से में स्थित है, जो गर्भ से योनि तक खुलती है। इस कैंसर को बच्चेदानी के कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। सर्वाइकल कैंसर सभी कैंसरों में चौथे स्थान पर है और वर्तमान में इस बीमारी से हर 2 मिनट में एक व्यक्ति की जान चली जाती है। महत्वपूर्ण रूप से, यह 42 देशों में महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण है। 

200-400 तक होगी इसकी कीमत

वैक्सीन की कीमत को लेकर भारत सरकार और अदार पूनावाला के बीच चर्चा की जा रही है। हालांकि, बाकि टीकों के मुकाबले यह टीका सस्ता होगा और इसकी कीमत 200 से 400 रुपए के बीच होगी। फिलहाल वैक्सीन की रिसर्च और डेवलपमेंट से जुड़ा सारा काम हो गया है और अब इसे मार्केट में उतारने की भी तैयारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *