Advertisement

FIFA Suspends AIFF: FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड, अंडर-17 विमेन वर्ल्ड कप भी टला

Share

FIFA Suspends AIFF: इस वजह से अब भारत में 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले फीफा अंडर-17 विमेन वर्ल्ड कप नहीं हो सकेगा।

FIFA Suspends AIFF
Share
Advertisement

FIFA Suspends AIFF: भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों और फैन्स के लिए बुरी खबर है।  इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा। फीफा के मुताबिक AIFF जैसी संस्था में किसी भी तीसरे पक्ष का दखल कानून का उल्लंघन है। फीका के निलंबन की वजह से ही भारत अब कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएगा और ना ही किसी टूर्नामेंट में भाग ले पाएगा।

Advertisement

नियमों का उल्लंघन बताया

दरअसल पिछले कुछ महीनों से AIFF में ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। इसी साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खेल मंत्रालय ने फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को स्पोर्ट्स कोड के उल्लंघन पर हटा दिया था और फेडरेशन को सस्पेंड (FIFA Suspends AIFF) कर दिया था। साथ ही खेल के संचालन के लिए कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) का गठन किया। वहीं 28 अगस्त तक चुनाव के आदेश दिए हैं। फिलहाल फीफा का कहना है कि वो भारत के खेल मंत्रालय के साथ भी इस मामले को लेकर बात कर रही है। ताकि मामले का कोई पॉजिटिव रिजल्ट आ सके और ये निलंबन रद्द हो सके।

नहीं होगा अंडर-17 वर्ल्ड कप 

इस वजह से अब भारत में 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले फीफा अंडर-17 विमेन वर्ल्ड कप नहीं हो सकेगा। ये भुवनेश्वर, गोवा और मुंबई में आयोजित होना प्रस्तावित था। इसकी सफल मेजबानी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पहले ही अपनी मंजूरी पहले दे दी थी। हालांकी फीफा ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वर्ल्ड कप कब करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/sports/in-75-years-of-independence-indian-players-made-many-big-records-in-their-journey-which-will-be-difficult-to-break/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें