Advertisement

चिली में भीषण आग का तांडव, अब तक 24 लोगों की मौत, 1000 घायल

Share
Advertisement

चिली में जंगलों में लगी भीषण आग की वजह से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1000 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। मीड़िया रिपोर्टस के मुताबिक, यह जानकारी दी है कि इस भीषण आग की वजह से 14 हजार हेक्टेयर जंगल जल गया है। इस विनाशकारी आग ने चिली में तबाही मचाकर रख दी है। आगजनी की इस घटना में कई मकान जलकर खाक हो गए है।

Advertisement

आग 231 जंगलों में लगी थी


चिली की गृह मंत्री आंतरिक मंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा कि तपती गर्मी के कारण आग पर काबू पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। हमने अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है। वहीं, राष्ट्रीय वानिकी एजेंसी CONAF ने शनिवार को बताया था कि कुल 231 जंगलों में आग लगी थी। इनमें से 151 पर काबू पा लिया गया है, जबकि 80 पर सक्रिय रूप से काबू पाया जा रहा है।

चिली आग की लपटों में घिरा है


ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अमेरिकी देश मानो आग की लपटों में घिरा है। बायोबियो और नुबल में हर जगह तबाही का मंजर है। दोनों क्षेत्रों की संयुक्त आबादी लगभग 20 लाख है। बायोबो राजधानी सैंटियागो से करीब 560 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है। बीते दिनों बचाव के कार्य में जुटा एक हेलीकॉप्टर अरॉकाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे विमान के पायलट, बोलिविया के एक नागरिक और एक मैकेनिक की मौत हो गई थी, जो चिली का नागरिक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *