Advertisement

Farmers’ Protest:’MSP की परिभाषा मोदी सेलिंग प्राइस नहीं’, विपक्ष का केंद्र सरकार पर हमला

Farmers’ Protest: congress and spa accuses bjp
Share
Advertisement

Farmers’ Protest: अपनी मांगों को लेकर किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च के चलते दिल्ली की सीमाओं पर किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प देखने को मिली। पंजाब-हरियाणा की शंभू बॉर्डर से दिल्ली की तरफ आगे बढ़ रहे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिसके बाद भगदड़ के हालात बने और काफी बवाल शुरू हो गया था। अब कांग्रेस बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही है।

Advertisement

Farmers’ Protest:  ‘MSP की परिभाषा मोदी सेलिंग प्राइस नहीं’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ‘केंद्र सरकार एक तरफ तो डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है, वही सरकार किसानों पर इतने अन्याय करती है। किसान संगठनों की तीन या चार मुख्य मांग है। सबसे बड़ी मांग ये है कि जो खेती की लागत का अनुमान किया जाता है वो स्वामीनाथन के दिए हुए फॉर्मुले पर किया जाए और 1.5 गुना खेती की लागत को MSP घोषित किया जाए। MSP की परिभाषा मोदी सेलिंग प्राइस नहीं है।’

‘सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है’

वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलश यादव ने भी भाजपा पर जुबानी हला बोला। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘जिस प्रकार की खबरें आ रही हैं कि किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। किसानों को रोकने के लिए और आंदोलन खत्म करने के लिए कीलों के साथ-साथ दीवारें तक खड़ी की गई। प्रशासन के माध्यम से सरकार जो कर सकती थी कर रही है। दिल्ली की सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है। ये वही सरकार के लोग हैं जिन्होंने किसानों से कहा कि उनकी आय दोगुनी हो जाएगी, फसल की कीमत मिलेगी, MSP लागू करेंगे।’

ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: कांग्रेस का बीजेपी पर जुबानी हमला, कहा- किसानों की हुंकार से डर गई है मोदी सरकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें