Advertisement

Elon Musk ने $44 बिलियन के Twitter सौदे को समाप्त करने के लिए एक और नोटिस दायर किया

Share

Elon Musk की लीगल टीम ने 8 जुलाई को टि्वटर के साथ डील रद्द करने के लिए अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को नोटिस भेजा था।

Elon Musk
Share
Advertisement

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने व्हिसलब्लोअर के दावों के बाद ट्विटर डील (Twitter Deal) को रद्द करने के लिए नया पत्र भेजा है। मंगलवार के भेजे गए नोटिस में डील को कैसिंल करने के लिए कुछ नई वजहें बताई है।पीटीआई की खबर के मुताबिक, मस्क ने कहा कि उनकी कानूनी टीम ने जुलाई में सौदे को कैंसिल करने के मूल नोटिस में कुछ अतिरिक्त आधार को जोड़ा है।

Advertisement

दुनिया के सबसे अमीर शख्स व टेसला के सीईओ ने जुलाई में टि्वटर के लिए 44 अरब डॉलर की डील प्रस्ताव को ये कहते हुए रद्द करने की बात कहकर सभी को चौंका दिया था। मस्क की लीगल टीम ने 8 जुलाई को टि्वटर के साथ डील रद्द करने के लिए अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को नोटिस भेजा था। इसमें कहा था कि चूंकि टि्वटर ने डील से जुड़े एग्रीमेंट की शर्तों का पालन नहीं किया है। इसलिए रद्द कर दिया जाए।

इस लेटर मे कहा गया है कि जैटको की शिकायतों में टि्वटर के कामकाज को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए है। इन खामियों के बारे में टि्वटर के डायरेक्टर्स और सीनियर एक्जिक्यूटिव्स को जानकारी थी। इसमें टि्वटर के सीइओ पराग अग्रवाल भी शामिल थे।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट को 44 अरब डॉलर में खरीदने की एलन मस्क (Elon Musk) ने डील की थी। डील खत्म करने पर टि्वटर ने एलन मस्क के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया था। एलन मस्क ने बताया था कि टि्वटर पर मौजूद Fake और Spam एकाउंट की संख्या, इन एकाउंटस को पकड़ने और एक्शन लेने के तरीकों के बारे में पिछले 2 महीने से एलन मस्क और उनकी टीम लगातार टि्वटर से सम्पर्क करके जानकारी मांग रही थी। लेकिन हर बार टि्वटर या तो जानकारी देने से कतरा रहा था या फिर आधी अधूरी जानकारी दे रहा था।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/elon-musk-tweet-if-i-die-under-suspicious-circumstances-the-world-shocked-by-musks-tweet/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *