ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक पर ED का शिकंजा, कोयला तस्करी मामले में 2 सितंबर को होगी पूछताछ

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को ED ने कोयला तस्करी से जुड़े मामले में तलब किया है। जानकारी के अनुसार बनर्जी को 2 सितंबर को कोलकाता में ईडी दफ्तर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
बता दें कि, इस मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ही टीएमसी नेता अभिषेक और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है। उनके दो बैंक खातों के बारे में पूछताछ की गई थी। इसके अलावा अन्य आरोपितों के मोबाइल फोन से स्क्रीनशाट दिखाकर भी उनसे पूछताछ की गई थी।
आर्थिक लेन-देन का भी पता चला
ED ने दावा किया है कि कोयला तस्करी में अब तक 1,300 करोड़ रुपये के आर्थिक लेन-देन का पता चला है। तस्करी से होने वाली काली कमाई का एक मोटा हिस्सा बहुत से प्रभावशाली लोगों तक पहुंचाया जाता था। वहीं, कोयला घोटाले से जुड़े इस मामले में ED ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के 8 IPS अधिकारियों को समन जारी किया था। सभी पुलिस अफसरों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था। ये वो अधिकारी थी, जिनकी पोस्टिंग के दौरान अवैध कोयला खनन हुआ था।