Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण के चलते आबोहवा का हाल बेहाल, पर्यावरण मंत्री ने जारी किए निर्देश

Share
Advertisement

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनके हर बार सामने आ जाता है ठीक इस बार भी हालात और भी ज्यादा बेकार होते जा रहें हैं। लगातार हवा में जहर घूलता जा रहा है और लोगों का दिल्ली की हवा में सांस लेना मुश्किल हो चला है। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की है। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से अपील कि जो लोग दफ्तर जा रहे हैं, वे कार या बाइक आपस में शेयर करें जिससे सड़कों पर गाड़ियां कम रहें और प्रदूषण को कम करने में मदद मिल पाए।

Advertisement

पर्यावण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से प्रदूषण का लेवल अलग-अलग इलाकों में काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है। बता दें केवल दिल्ली ही नहीं कई अन्य राज्यों  जैसे की उत्तरप्रदेश, हरियाणा के कई इलाकों में पॉल्यूशन का स्तर बढ़ रहा है। गोपाल राय ने बताया कि कल दिल्ली में एंटी डस्ट अभियान के तहत निरीक्षण किया गया था स दौरान पाया गया कि L &T की साइट पर चोरी छुपे काम चल रहा था।

मिट्टी खुले में पड़ी थी एंटी स्मॉग गन नहीं लगी थी। बाद में पता चला कि वो BJP का कार्यालय बना रहा है उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP ने CAQM का ऑर्डर नहीं माना BJP पटाखों का प्रदूषण बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हैं। रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ रोकने की साज़िश की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें