Advertisement

विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा, सीएम योगी बोले- UP निवेशकों की पहली पंसद बना

Share
Advertisement

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए बोले कि यूपी सरकार ने ने बिना किसी भेदभाव के अपनी प्रत्येक योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हुए लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। इसका परिणाम सबके समक्ष है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ हमारा भाव व दर्शन है। यह हमारे जीवन का एक हिस्सा है, जो हमारी कार्य पद्धति में पग-पग झलकेगा।

Advertisement

पिछले 05 वर्ष के दौरान प्रदेश के अंदर बजट का दायरा लगभग दोगुना हुआ: CM

सीएम योगी ने कहा कि सदन में ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ को ध्यान में रखकर विगत फरवरी माह में वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत किया गया। इस कोरोना काल में जीवन व जीविका को बचाने हेतु प्रारंभ हुए प्रयासों को देखते मानसून सत्र में पुनः हमें अनुपूरक बजट के साथ आना पड़ा। सदन में उपस्थित समस्त सदस्यगणों का मैं अभिनंदन करता हूं। हमारी सरकार द्वारा कल सदन में प्रस्तुत अनुपूरक बजट पर नेता प्रतिपक्ष जी व अन्य दलों द्वारा रखे गए सुझाव व आत्मविचार का स्वागत करता हूं।

आज हम बजट के दायरे को लगभग ₹06 लाख करोड़ तक पहुंचाने में सफल हुए: सीएम

उत्तर प्रदेश CM बोले कि आज उत्तर प्रदेश में कोविड के लिए 4 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली है। अब तक 7 करोड़ टेस्ट उत्तर प्रदेश में किए जा चुके हैं। व्यवसाय की सुगमता क्या होनी चाहिए इसपर हमने व्यापक संशोधन किए, नीतियां बनाई जिसके परिणाम सामने हैं। अगर दुनिया में भारत निवेश का सबसे अच्छा देश है, तो देश में उत्तर प्रदेश सबसे अच्छा गंतव्य है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस में उ.प्र. 16वें स्थान से दूसरे स्थान पर आया है।

Written by – अन्तिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *