Advertisement

Delhi News: RSS और VHP दफ्तर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Share
Advertisement

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय स्व्यंसेवक संघ के मुख्यालय और विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है,वहीं ये बात पता चलने के बाद तुरंत पुलिस वीएचपी के कार्यलय पहुंची और मौके से हिरासत में ले लिए गाए आरोपी का नाम रामकुमार है।

Advertisement

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर सूचना मिली थी कि झंडेवालान मंदिर के द्वितीय तल पर स्थित विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों को किसी ने धमकी दी है कि वह विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय को बम से उड़ा देगा. उस स्थान पर पहुंचने पर रामकुमार पांडे नाम का व्यक्ति मिला, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसकी उम्र लगभग 26 साल है और वह मध्य प्रदेश के सीधी स्थित भटवाली गांव का रहना वाला है. उसने खुद को स्नातक तक पढ़ा हुआ बताया और उसके पिता सीधी के सरकारी अस्पताल में ड्राइवर हैं।

पुलिस के मुताबिक, वह 22 जुलाई को अपनी मौसी के साथ दिल्ली आया था, जो फतेहपुर बेरी इलाके में रहती है. दिल्ली आने पर वह आरएसएस मुख्यालय पहुंचा और यहां वीएचपी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी. उसे शिकायत थी कि उसके गांव के एक परिवार को ईसाई बना दिया गया, लेकिन कोई उनके लिए कुछ नहीं कर रहा है. इसी बात को लेकर उसे काफी गुस्सा था।

पुलिस ने बताया कि वह आरएसएस समर्थक होने का दावा कर रहा है, लेकिन उससे शिकायत है कि आरएसएस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में कुछ नहीं कर रहे हैं. उसने सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए आरएसएस पदाधिकारियों के सामने ये शब्द कहे. फिलहाल उससे स्पेशल सेल व स्पेशल ब्रांच के स्टाफ पूछताछ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें