
नई दिल्ली: गुरुवार को एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस (Delhi Metro Blue Line News) ने यात्रियों को रुला दिया है। पिछले एक घंटे से ज्यादा समय से मैट्रो प्रभावित है। यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच ओवरहेड वायर टूटने के कारण सेवाओं में देरी हो गई है। ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर यात्री डीएमआरसी पर गुस्सा निकाल रहे हैं। तार टूटने के कारण द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी और वैशाली के बीच मेट्रो सेवा देरी से चल रही है।
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन ने यात्रियों को फिर रुलाया
राहत की बात ये है कि अन्य लाइन पर मेट्रो सेवा (Delhi Metro Blue Line News) सामान्य है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस प्रभावित हुई थी। सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण सेवाएं ढाई घंटे तक प्रभावित रही थी। ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 और उत्तर प्रदेश में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तथा गाजियाबाद में वैशाली को जोड़ती है। सुबह से ही द्वारका सेक्टर 21 को नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी/वैशाली से जोड़ने वाली ब्लू लाइन मेट्रो में खराबी की वजह से कई मेट्रो ट्रेन देरी से चल रही थी।
ओवरहेड वायर में हुई तकनीकी दिक्कत
यमुना बैंक स्टेशन के पास ओवरहेड वायर (Delhi Metro Blue Line News) में दिक्कत आने के चलते बिजली सप्लाई बाधित हो गई। हालांकि, सुह बदस बजे के करीब इसे दुरुस्त कर लिया गया और मेट्रो पर सामान्य सेवा फिर से शुरू हो गई है। डीएमआरसी ने ब्लू लाइन सेवा में देरी पर ट्वीट कर नया अपडेट दिया है। डीएमआरसी ने कहा है कि युमना बैंक और इंद्रप्रस्थ लाइन के बीच ओवरहेड वायर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसे युद्धस्तर पर ठीक किया जा रहा है। जैसे ही ओवरहेड वायर ठीक होगा इसकी जानकारी तुरंत दी जाएगी। असुविधा के लिए खेद है।
Read Also:- UP Board 10th, 12th Result 2022: इंतजार खत्म, आज आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट?