दिल्ली MCD चुनावः दोपहर 2 बजे तक 29.87 फीसदी हुआ मतदान, सभी नेताओं ने वोट डालने के बाद मतदान की अपील

दिल्ली नगर निगम चुनाव(Delhi MCD Election) का चुनाव जारी है और बात करें अभी तक के वोटिंग के आंकड़ो की तो 2 बजे तक भी 29.87 फीसदी मतदान हुआ है। MCD की वोटिंग में काफी सुस्ती आ गई है। चुनाव अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बता दें पूरे दिल्ली में MCD के 250 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है, सभी नेता वोट डालने के बाद जनता से ये अपील कर रहें हैं कि अपने वोट का सही अधिकार का इस्तेमाल कर सही चुनाव करें। दिल्ली MCD में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बता दें मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक चलने वाला है। इसी के साथ परिणाम 7 दिसंबर को आने वाले है। वहीं AAP और BJP व कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला भी देखने को मिल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है, जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं।