Chandigarh: AAP के 3 पार्षद हुए BJP में शामिल,INDIA गठबंधन को बड़ा झटका

Chandigarh AAP Councillors Join BJP news in hindiChandigarh AAP Councillors Join BJP news in hindi
Chandigarh: बिहार के बाद यूपी में भी खेला हो रहा है। बता दें, कि आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। उससे पहले ही मेयर मनोज सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
और अब ख़बर आ रही है कि AAP के 3 पार्षदों पूनम देवी, नेहा मुसावट और गुरचरण काला ने बीजेपी को ज्वाइन किया है। अब AAP पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने के बाद बाजी पलट गई है। जिससे इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है, जिसके बाद बीजेपी का मेयर बनना तय माना जा रहा है।
बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्षद का बयान
बता दें, कि बीजेपी में शामिल होने के बाद गुरुचरण काला ने कहा कि मैं बीजेपी का था और बीजेपी में ही रहूंगा। मैं पीएम मोदी के कामों से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूं। वहीं, पूनम देवी का कहना है कि वे पीएम मोदी के कामों से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुई हैं।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/chandigarh-mayor-manoj-sonkar-resigned-before-supreme-court-hearing-news-in-hindi/
उन्होंने AAP छोड़ दी है क्योंकि ये एक फर्जी पार्टी है। नेहा मुसावत का कहना है AAP पार्टी ने उनसे झूठे वादे किए हैं। वह भी पीएम मोदी के कामों से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुई हैं। बीजेपी नेता विनोद तावड़े का कहना है कि चंडीगढ़ के पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरुचरण काला AAP पार्टी के व्यवहार से नाखुश थे।
पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर केजरीवाल का तर्क
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आखिर क्यों दूसरी पार्टियों के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ED -PMLA की धारा 45 का डर ही राजनेताओं को बीजेपी में शामिल होने के लिए मजबूर कर रहा है। अगर ED और PMLA को खत्म कर दिया जाए तो शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे जैसे राजनेता अपनी अलग-अलग पार्टियां बना लेंगे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर