दिल्ली MCD चुनावः दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान, AAP, BJP, कांग्रेस में से किसके सर सजेगा ताज

दिल्ली नगर निगम चुनाव(Delhi MCD Election) का चुनाव जारी है और बात करें अभी तक के वोटिंग के आंकड़ो की तो 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें पूरे दिल्ली में MCD के 250 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी के साथ कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बता दें मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक चलने वाला है। इसी के साथ परिणाम 7 दिसंबर को आने वाले है। वहीं AAP और BJP व कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला भी देखने को मिल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है, जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं।