Delhi Kanjhawala Case: युवती का हुआ पोस्टमार्टम, पुलिस को है FSL रिपोर्ट का इंतजार

कंझावला मर्डर केस में पुलिस लगातार तफ्तीश कर रही है । अब इस मामले में युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है । सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है और न ही प्राइवेट पार्ट पर कोई चोट के निशान मिले हैं ।
युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी पुलिस को सौंपी नहीं गई है । अभी फिलहाल एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ।
आपको बता दे कि बीते दिन 02 जनवरी को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में पोस्टमार्टम हुआ था । मेडिकल बोर्ड के जरिए ही पोस्टमार्टम किया गया था । दरअसल युवती के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि उसके साथ हादसे से पहले रेप किया गया है । इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया गया था या नहीं इसकी जांच करने की मांग की थी ।
युवती के जींस और स्वाब को सुरक्षित रखा गया है क्योंकि अब से थोड़ी ही देर में युवती का अंतिम संस्कार होना है ।