Advertisement

दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती समारोह, महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने विश्व को दिखाया मार्ग-पीएम मोदी

Share
Advertisement

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आयोजित यज्ञ में भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जन्म जयंती का यह अवसर ऐतिहासिक है। यह पूरे विश्व और मानवता के भविष्य के लिए प्रेरणा का पल है। आगे कहा कि 21वीं सदी में आज जब विश्व अनेक विवादों में फंसा है, हिंसा और अस्थिरता में घिरा हुआ है, तब महर्षि दयानंद सरस्वती जी का दिखाया मार्ग करोड़ों लोगों में आशा का संचार करता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें-Politics news: रिटायरमेंट तो मैं अंतिम सांस तक नहीं लूंगा, तीन-तीन बार मैं मुख्यमंत्री बना हूं-अशोक गहलोत

मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि जिस पवित्र धरती पर महर्षि दयानंद सरस्वती के आदर्शों के प्रति आकर्षित करती रहती हैं। मैं स्वामी दयानंद जी के चरणों में श्रध्दापूर्वक नमन करता हूं। स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने अपने जीवन में केवल एक मार्ग ही नहीं बनाया, बल्कि अनेक संस्थाओं को भी सृजन किया। उन्होंने हर विचार को व्यवस्था के साथ जोड़ा है। आज हम देश में बिना भेदभाव के नीतियों और प्रयासों को आगे बढ़ते देख रहे हैं। जो गरीब है, पिछड़ा और वंचित है उसकी सेवा आज देश के लिए सबसे पहला यज्ञ है।

पीएम ने आगे कहा- महिलाओं को लेकर समाज में जो रूढ़ियां पनप गईं थीं, महर्षि दयानंद जी उनके खिलाफ एक तार्किक और प्रभावी आवाज़ बनकर उभरे। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ भेदभाव का खंडन किया, महिला शिक्षा का अभियान शुरू किया। जो बीज स्वामी जी ने रोपा था, वो आज विशाल वटवृक्ष के रूप में पूरी मानवता को छाया दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *