खौफनाक मंजर: युवक को कुचलते हुए निकल गया डंपर, देखें वायरल वीडियो

नई दिल्ली। डंपर ने मारी टक्कर, फिर लोहे की रॉड से मारा और कुचलते हुए निकल गया ड्राइवर… खौफनाक है Video राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रोडरेज का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसका वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यह वीडियो 25 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे का है, जिसमें दिख रहा है कि एक डंपर युवक को कुचलते हुए निकल गया।
जानकारी के मुताबिक, इस डंपर ने उस युवक टक्कर मार दी थी, जिसे लेकर उसकी डंपर के डाइवर से बहस हो गई. इस बीच ड्राइवर अपने डंपर को आगे बढ़ाने लगा तो युवक ने उसे रुकवाने के लिए उसके आगे लटक गया. इस पर ड्राइवर ने डंपर रोकने की जगह उसे और तेजी से आगे बढ़ाने लगा।
इस घटना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक डंपर के आगे लगे रॉड और पहिये के गार्ड के सहारे लटका हुआ, वहीं डंपर तेज रफ्तार से आगे बढ़ा जा रहा है. इस बीच डंपर का हेल्पर उसे लोहे के रॉड से मारना शुरू कर देता है. इससे उस युवक का हाथ छूट जाता है और वह सड़क पर गिर जाता है. इसके बाद डंपर उसे कुचलता हुआ आगे निकल जाता है।
घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों ने गंभीर हालत में उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर इन संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।