Advertisement

Corona Virus: बीते 24 घंटों में मिले 3945 नए केस, केन्द्र का राज्यों को सख्त निर्देश

Share

Corona Virus Update: शुक्रवार को एक बार फिर से देश में कोरोना Covid-19 के मामलों में तेजी आई है. बीते 24 घंटों में कोरोनो के 3945 नए केस मिले हैं. जो जरूर चिंता बढ़ाने वाली बात है.

Share
Advertisement

Corona Virus Update: शुक्रवार को एक बार फिर से देश में कोरोना Covid-19 के मामलों में तेजी आई है. बीते 24 घंटों में कोरोनो के 3945 नए केस मिले हैं. जो जरूर चिंता बढ़ाने वाली बात है. जिसको लेकर केन्द्र सरकार ने कई राज्यों को सख्त निर्देश दिए हैं. कोरोना गाइडलाइन Corona Guideline का पालन कराने को कहा है.

Advertisement

दो दिनों से बढ़ रहे कोरोना के केस

बता दे कि, बीते दो दिनों से कोरोना के केस 4 हजार के आस पास आ रहे हैं. अब तक कोरोना 4.32 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें मे से 4.26 करोड़ ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा कोरोना से 5.24 लाख लोगों ने जान गंवाई हैं.

कोरोना को लेकर केन्द्र सतर्क

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर केन्द्र सतर्क है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच राज्यों को एक पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने कोरोना के नियमों को कड़ाई से पालन कराने की बात कही है. बता दे कि यह पत्र महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु को भेजा गया है. इन राज्यों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले महाराष्ट्र में कोरोना के केस ज्यादा केस आ रहे हैं. इस सप्ताह पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से से अधिक है. वहीं,  राजधानी मुंबई में अप्रैल की तुलना में मई में अस्पताल में भर्ती होने की दर में 2.31 फीसदी हो गई.

केरल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस

अगर बीते 24 घंटों में केरल की बात की जाए तो केरल में कोरोना के 1278 नए केस मिले हैं. 743 संक्रमित ठीक हुए हैं, जबकि 6 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 6 हजार 642 मरीजों का इलाज चल रहा है. इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को 1370 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें