Advertisement

Corona Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, गुरूवार के मुकाबले आज दर्ज किए गए करीब 13 हजार नए केस

Share

कोरोना (Corona Update) के कुल मामले: 4,32,70,577 सक्रिय मामले: 63,063 कुल रिकवरी: 4,26,82,697 कुल मौतें: 5,24,817 कुल वैक्सीनेशन: 1,95,84,03,471, भारत में बीते गुरुवार को कोरोना वायरस के 5,19,903 सैंपल टेस्ट किए गए।

Corona Update
Share
Advertisement

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना (Corona Update) अपने पैर पसारता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 12,847 नए मामले सामने आए हैं, यह कल की तुलना में 5.2 फीसदी अधिक है। वहीं 177,985 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज भी हुए और कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कल की तुलना में आज 634 मरीज ज्यादा मिले हैं।

Advertisement

नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार

अभी तक कोरोना (Corona Update) के कुल मामले: 4,32,70,577 सक्रिय मामले: 63,063 कुल रिकवरी: 4,26,82,697 कुल मौतें: 5,24,817 कुल वैक्सीनेशन: 1,95,84,03,471, भारत में बीते गुरुवार को कोरोना वायरस के 5,19,903 सैंपल टेस्ट किए गए और अब तक 85,69,10,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी (ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे आगे है।

आज दर्ज किए गए करीब 13 हजार नए केस

महाराष्ट्र में 4,255 मामलें सामने आ चुके हैं। इसके बाद केरल में 3,419 मामले, दिल्ली में 1,323 मामले, कर्नाटक में 833 मामले और हरियाणा में 625 मामले सामने आए हैं। अगर बात करें देश में आने वाले कुल मामलों (Corona Update) की संख्या की तो 81.37 फीसदी अकेले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं। अकेले महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 33.12 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं जो कि काफी चिंता में डाल देने वाले हैं।

भारत का रिकवरी रेट अब 98.64 फीसदी

वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या के उछाल से लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। कोरोना की मौत का ग्राफ बढ़कर 5,24,817 हो गया है। साथ ही रिकवरी रेट की बात करें तो भारत का रिकवरी रेट अब 98.64 फीसदी है। इस बीच राहत की बात ये भी है कि पिछले 24 घंटों में 7,985 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,26,82,697 का इजाफा भी हुआ है।

देश में पिछले 24 घंटे में 15,27,365 लोगों को वैक्सीन लगी

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों (Corona Update) की संख्या में 4,848 का इजाफा हुआ है जो कि चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 15,27,365 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। जिसके बाद अब तक वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में 1,95,84,03,471 इजाफा हो गया है। बढ़ते मामलों को देखकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने टेस्टिंग को और बढ़ाने का आदेश दिया है और देश में पिछले 24 घंटे में कुल 5,19,903 सैंपल की जांच भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *