Advertisement

Corona Update: एक बार फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटों में आए 8 हजार से ज्यादा मरीज सामने

Share

Corona Update: भारत में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को आए आंकड़े के मुकाबले यह नंबर 33.8 फीसदी ज्यादा है। आज आए आंकड़ो के मुताबिक कोविड की वजह से 15 मरीजों ने जान भी गंवाई है।

Corona Update
Share
Advertisement

Corona Update: भारत में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को आए आंकड़े के मुकाबले यह नंबर 33.8 फीसदी ज्यादा है। आज आए आंकड़ो के मुताबिक कोविड की वजह से 15 मरीजों ने जान भी गंवाई है। देश में कोविड से अबतक 5,24,792 मौत हो चुकी हैं। जिन राज्यों में कोविड तेजी से बढ़ रहा है। उसमें महाराष्ट्र 2,956 नए मरीज, केरल 1,989, दिल्ली 1118, कर्नाटक 594 और हरियाणा 430 सबसे आगे शामिल हैं। बात करें नए मामलों को लेकर 80.33 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से हैं। नए केसों में सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 33.51 फीसदी है।

Advertisement

एक बार फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार

फिलहाल भारत में कोविड (Corona Update) से ठीक होने की दर 98.66 फीसदी बढ़ चुकी है। बीते 24 घंटे में 5,718 मरीजों ने कोविड को हराकर मात भी दी है। फिलहाल भारत में कोरोना के 53,637 मरीज एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में यह नंबर 3089 बढ़ गया है। कोविड टीके की बात करें तो कल 13 लाख से ज्यादा 13,58,607 वैक्सीन लगी। देश में अबतक कोरोना के 195 करोड़ से ज्यादा 1,95,50,87,271 टीके लग चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने डराया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी में कोरोना के 1118 केस सामने आए हैं, और दो लोगों की मौत भी हो गई है। संक्रमण दर अभी 6.50% चल रहा है। बीते मंगलवार की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 614 मामले सामने आए थे, ऐसे में आज काफी बड़ा उछाल देखने को मिला है। मगंलवार के मुकाबले आज मामले काफी डबल के करीब बढ़ोतरी हो चुकी हैं। संक्रमण दर में जरूर थोड़ी मामूली गिरावट देखने को मिली है, लेकिन आंकड़े अब भी डराने और चिंता में डाल देने वाले हैं।

रिपोर्ट- अंजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *