बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Corona Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के आए 4,194 नए मामले, 255 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 4,194 नए मामले आए, 6,208 लोग डिस्चार्ज हुए और 255 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 4,29,84,261 सक्रिय मामले: 42,219 कुल रिकवरी: 4,24,26,328 कुल मौतें: 5,15,714 कुल वैक्सीनेशन: 1,79,72,00,515

पिछले 24 घंटों में कोरोना के आए 4,194 नए मामले

मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 396 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। कोरोना के कुल मामले: 2,20,026 सक्रिय मामले: 3,560 कुल डिस्चार्ज: 2,15,800 कुल मृत्यु: 666

255 लोगों की हुई मौत

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 8,12,365 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 77,68,94,810 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button