Advertisement

लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 20,038 नए मामले आए सामने, जानें मौत का आकंड़ा

india covid update
Share
Advertisement

नई दिल्ली: भारत में लगातार (india covid update) कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन कोरोना के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 20,038 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, और16,994 मरीज कोरोना से रिकवर होकर ठीक हो चुकें हैं। और 47 लोगों की मौत दर्ज़ की गई है। और सक्रिय मामले 1,39,073 के पार हो गए हैं।

Advertisement

लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना (india covid update) के 520 नए मामले सामने आए और 550 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं और 1 व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। अगर बात करें दिल्ली के पॉजिटिविटी रेट की तो 3.44 प्रतिशत तक आंकड़ा पहुंच चुका है और सक्रिय मामले 1,935 हैं।

Read Also:- Monkeypox First Case in India: देश में मंकीपॉक्स का पहला केस आया सामने, UAE से लौटा था शख्स

बीते 24 घंटे में 20,038 नए मामले आए सामने

भारत के पांच राज्यों में लगातार कोरोना (india covid update) अपना प्रकोप दिखा रहा है। सबसे पहले बात करते हैं पश्चिम बंगाल की तो पिछले 24 घंटों में 2,979 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 27,496 पर पहुंच गई है। 1,664 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं तमिलनाडु में भी 2,269 नए मामले सामने आए हैं, केरल में 26,451, तमिलनाडु में 18,282, महाराष्ट्र में 16,922, कर्नाटक में 6,603 और तेलंगाना में 5,082 सक्रिय मामले हैं।

जानें मौत का आकंड़ा

अगर बात की जाए कोरोना सैम्पल्स (india covid update) की तो अबतक देश में 86.8 करोड़ कोविड सैम्पल्स लिए जा चुके हैं और बीते 24 घंटे में 3,94,774 सेम्पल्स की जांच हुई। इस समय पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 27,496 सक्रिय मामले हैं। इससे अब कुल मामले की संख्या 20,62,293 पहुंच चुकी है। कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा 20,12,177 पहुंच चुका है वहीं मौत की संख्या 21,260 पहुंच चुकी है।

रिपोर्ट- अंजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *