एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घंटे में 31,923 आए नए केस

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31,923 नए मामले आए, 31,990 रिकवरी हुईं और 282 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31,923 नए मामले आए और 282 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 19,675 मामले और 142 मौतें शामिल हैं।
एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले
कुल मामले: 3,35,63,421
सक्रिय मामले: 3,01,640
कुल रिकवरी: 3,28,15,731
कुल मौतें: 4,46,050
कुल वैक्सीनेशन: 83,39,90,049
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब 3,01,640 हैं जो कि 187 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट अब 97.77% है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,27,443 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,83,67,013 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में 31,923 आए नए केस
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,294 नए मामले सामने आए और 2 मौतें हुईं।
कुल मामले: 84,109
सक्रिय मामले: 15,638
कुल डिस्चार्ज: 68,199
कुल मौतें: 272
बीत कुछ दिनों से एक दिन में नए मामलों की संख्या तीस हजार के नीचे थी हालांकि गुरुवार को आए आंकड़े में संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 31,923 नए मामले आए और 282 लोग कोरोना से जिन्दगी की जंग हार गए।