Advertisement

जजों की नियुक्ति पर विवाद, सरकार ने हाईकोर्ट जजों की नियुक्ति की 20 फाइलें कॉलेजियम को लौटाईं

Supreme Court Collegium Dispute
Share
Advertisement

नई दिल्ली: मंगलवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति की 20 फाइलें कॉलेजियम को वापस लौटा दी हैं. जी हां सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सरकार ने 25 नवंबर को कॉलेजियम को फाइलें वापस भेजी थीं. इतना ही नहीं अनुशंसित नामों के बारे में कड़ी आपत्ति भी जताई थी.

Advertisement

सरकार ने हाईकोर्ट जजों की नियुक्ति की 20 फाइलें कॉलेजियम को लौटाईं

आपको बता दें कि इन 20 फाइलों में से 11 नई फाइलें थी और 9 सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा दोबारा भेजी गई थीं. कॉलेजियम मुद्दे पर सरकार और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Collegium) के बीच खींचतान जारी है. इस बीच सामने आया है कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति से जुड़ी 20 फाइलों को लौटा दिया है. साथ ही कहा है कि कॉलेजियम इन पर फिर से विचार करे.

एडवोकेट सौरभ किरपाल की नियुक्ति की फाइल भी शामिल

इन फाइलों में एडवोकेट सौरभ किरपाल की नियुक्ति की फाइल भी शामिल है. उन्होंने हाल ही में अपने समलैंगिक होने के बारे में खुलकर बात की थी. सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सरकार ने 25 नवंबर को कॉलेजियम को फाइलें वापस भेजी थीं. इतना ही नहीं अनुशंसित नामों के बारे में कड़ी आपत्ति भी जताई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *