Advertisement

White Paper: श्वेत पत्र पर बोली कांग्रेस, ‘मैदान-ए-जंग में होगा फैसला’

congress reply on White Paper presented by bjp
Share
Advertisement

White Paper: संसद में आज केंद्र सरकार द्वारा श्वेत पत्र पेश किया गया है। केंद्र सरकार ने श्वेत पत्र में 10 साल पहले UPA सरकार के दौर के भारत और आज के भारत की तुलना की। उन्होंने अर्थव्यव्स्था पर UPA को जमकर घेरा। अब इसपर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

Advertisement

White Paper: ‘मैदान-ए-जंग में होगा फैसला’

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने श्वेत पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, ‘कल जब चर्चा शुरू होगी तो मैदान-ए-जंग में फैसला होगा। कहां मेहुल चोकसी घूम रहे हैं? नीरव मोदी कहां बैठे हैं? विजय माल्या कहां मस्ती कर रहे हैं और किसके साथ मस्ती कर रहे हैं ये भी पूछा जाएगा? सारे जवाब अगर उनके पास रहे तो दे देंगे।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘कितनी बार बोलते रहोगे? 2G, कोलगेट घोटाले में सब हो गया है, 10 साल से आपकी सरकार है, जांच करने के सारे हथियार आपके पास थे तो फिर भी कुछ क्यों नहीं निकला? आपको चुनाव के पहले श्वेत पत्र क्यों लाना पड़ा? ताकि लोगों को दोबारा गुमराह किया जाए। लोग समझते हैं। चिंता करने की कोई बात नहीं है, नज़र बदलो नज़ारा बदल जायेगा।’

काले कामों को छिपाने के लिए लाया गया श्वेत पत्र

संसद में पेश हुए श्वेत पत्र पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘ये श्वेत पत्र नहीं है, ये काले कामों को छिपाने के लिए लाया गया श्वेत पत्र है। 2014 में डॉलर के मुकाबले रुपये का दाम क्या था? महंगाई कितने प्रतिशत थी? किसानों को उनकी उपज का कितना मिल रहा था? अगर ये सब कुछ 10 सालों में ठीक हुआ है तो इसके पहले वाले 10 साल जमीन पर इससे ज्यादा बेहतर क्यों थे? ये छलावा है।’

ये भी पढ़ें- White Paper: संसद में वित्त मंत्री ने पेश किया श्वेत पत्र, कहा- औसत दर्जे की थीं यूपीए सरकार की आर्थिक नीतियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़र ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *