मणिपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बोले- कांग्रेस ने पूर्वोत्तर के विकास को नहीं दी कभी प्राथमिकता

मणिपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मणिपुर (Manipur) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1947 के बाद बहुत सरकारें आईं लेकिन कांग्रेस ने पूर्वोत्तर के विकास को कभी प्राथमिकता नहीं दी। मोदी जी के नेतृत्व में पहली बार भाजपा ने इस क्षेत्र का विकास करना शुरू किया है।
कांग्रेस ने पूर्वोत्तर के विकास को नहीं दी कभी प्राथमिकता
मणिपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले कुछ लोग पार्टी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं कि हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ हैं, हम जाति, धर्म, पंथ, लिंग के आधार पर कभी भेदभाव नहीं करते हैं। लोगों की जाति, धर्म, पंथ, लिंग अलग हो सकते हैं लेकिन हम सब भारतीय हैं, हम गरीबी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं।