Advertisement

आज लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

Share
Advertisement

मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर संसद में जारी गतिरोध के बीच, विपक्षी कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई आज यानी बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

गोगोई लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता हैं। कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने बताया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में नोटिस दिया गया है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव लाने के बारे में फैसला हुआ था। कांग्रेस ने अपने सदस्यों को व्हिप जारी करके कहा है कि वे बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे संसद भवन स्थित पार्टी के संसदीय दल के कार्यालय में मौजूद रहें। इससे पहले 2018 में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। 

ये भी पढ़ें: लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी दलों का हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें