Advertisement

लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी दलों का हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

Share
Advertisement

संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को लगातार चौथे दिन लोकसभा में विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर भारी हंगामा किया। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के कारण निचले सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों के भीतर ही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने को कहा, उसी समय कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्य मणिपुर के मुद्दे को उठाने लगे और नारेबाजी करने लगे। 

Advertisement

उन्होंने ‘जवाब दो-जवाब दो’ और ‘प्रधानमंत्री सदन में आओ’ के नारे लगाए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद कर सदन चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप सदन नहीं चलाना चाहते? प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है। आपसे आग्रह है कि सदन को चलाएं, सरकार की जवाबदेही तय करें। हम दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं। आप लोग रोजाना नारेबाजी क्या करते रहते हैं। बिरला ने कहा, ‘‘आप अपने अपने स्थान पर जाएं। आपको हर मुद्दे पर पर्याप्त समय दूंगा। संसद की गरिमा को बनाए रखें। 

उन्होंने कहा कि सदन में रोजाना तख्तियां लाना संसद की परंपराओं के अनुरूप नहीं है। हंगामा नहीं थमने पर बिरला ने पूर्वाह्न 11 बजकर तीन मिनट पर सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। विपक्षी दल मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद के भीतर वक्तव्य देने और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहे हैं।

 इस मुद्दे पर हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र के पहले तीन दिन दोनों सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई थी। मणिपुर के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में कहा था कि सरकार इस बेहद संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा को तैयार है और विपक्ष से आग्रह है कि वह चर्चा होने दे और सच्चाई सामने आने दे। 

ये भी पढ़ें: Maharashtra: फायरिंग में BJP नेता की पत्नी की गई जान, पढ़ें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें