Advertisement

कुशीनगर में 2,503 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में CM योगी शामिल, बोले- हर गरीब का होना चाहिए उत्थान

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में आज 2,503 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए।

Advertisement

उन्होंने कहा, “इस विवाह समारोह की सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें ना ही जाति का भेद है, ना ही मज़हब का और ना ही क्षेत्र का भेद है।”

कुशीनगर में 2,503 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में CM शामिल

#UPCM ने कहा जनपद कुशीनगर में 2,503 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अवसर पर आयोजक श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री और स्थानीय विधायक स्वामी प्रसाद मौर्या को मैं हृदय से धन्यवाद देते हुए आप सब का अभिनंदन करता हूं। जिनके अभिभावक इस बात के लिए चिंतित होते थे कि शादी में खर्च होने वाली इतनी बड़ी रकम कहां से लाएंगे, इस पर @UPGovt के श्रम और सेवायोजन विभाग ने इस पूरे कार्यक्रम को जितने भव्य तरीके से संपन्न किया है वह अभिनंदनीय है।

केंद्र और @UPGovt का एजेंडा एक – विकास हर गांव तक पहुंचना चाहिए

CM बोले आज एक साथ 2,503 कन्याओं के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कन्यादान की रस्म को मंच पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें न जाति का भेद है, न मत व मजहब का और न क्षेत्र या भाषा का। केंद्र और @UPGovt का एजेंडा एक ही है कि विकास हर गांव तक पहुंचना चाहिए, हर गरीब का उत्थान होना चाहिए, हर किसान शासन की योजना के साथ जुड़ना चाहिए, हर नौजवान रोजगार के साथ जुड़ना चाहिए और हर महिला को सुरक्षा की गारंटी हर हाल में मिलनी ही चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *