सीएम योगी ने की कोविड-19 को लेकर बैठक, बोले- सुचारू रूप से चल रही है टीकाकरण की प्रक्रिया

लखनऊ: सीएम योगी ने टीम-09 के साथ बैठक में निर्देश दिए कि जनपद अलीगढ़, बलरामपुर, बस्ती, एटा, फतेहपुर, हाथरस, महोबा, श्रावस्ती में आज एक भी कोरोना मरीज शेष नहीं है। सभी संक्रमित मरीज उपचाराधीन होकर स्वस्थ हो चुके हैं। यह जिले आज कोरोना मुक्त हैं। इसी प्रकार, 43 जिलों में इकाई अंकों में कोविड मरीज शेष हैं।
सीएम योगी ने की कोविड-19 को लेकर बैठक
साथ ही आपको बता दें कि विगत दिवस 2,50,406 सैंपल की जांच हुई और मात्र 43 सैम्पल में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.02 फीसदी रही। इसी अवधि में 66 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। किसी भी जिले में दहाई अंक में कोरोना के नए केस नहीं मिले। वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,000 से भी कम होकर 868 रह गई है। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। अब तक 16 लाख 84 हजार 537 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। यह स्थिति संतोषप्रद है। प्रदेश में अब तक 06 करोड़ 40 लाख 50 हजार 235 सैम्पल की कोविड जांच हो चुकी है।
सुचारू रूप से चल रही है टीकाकरण की प्रक्रिया
सीएम बोले कि वर्तमान में टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। अब तक 04 करोड़ 43 लाख 88 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। कोरोना के मामले अब लगातार घट रहे है। ऐसे में लोगों को ज्यादा सुरक्षित रहने की जरुरत है। वहीं सीएम ने भी कोविड-19 को लेकर बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारु रुप से चल रही है।