फिर खिलाड़ियों के समर्थन में बोले CM केजरीवाल, पहलवानों के साथ हो रहे बर्ताव को बताया निंदनीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विधिवत ढंग से नए संसद भवन का उद्घाटन किया। वहीं आज नए संसद भवन की ओर कूच का ऐलान करने वाले पहलवानों के मार्च से पहले शनिवार शाम से ही राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमाओं को सील कर दिया गया है।
महिला महापंचायत के लिए जंतर-मंतर से नई संसद की ओर कूच कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। पुलिस बसों में भरकर प्रदर्शनकारियों को अलग स्थान पर ले जा रही है। हिसार, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, जींद और अंबाला में खाप प्रतिनिधियों और किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। वहीं अब दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से पहवानों के तंबू को उखाड़ दिया। पुलिस पहलवानों को अलग अलग थानों में लेकर चली गई है।
वहीं खिलाडियों के साथ इस तरह के बर्ताव को सीएम केजरीवाल ने निंदनीय बताया है
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम ने साक्षी मलिक के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- देश का मान बढ़ाने वाले हमारे खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बेहद ग़लत एवं निंदनीय।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में Aam Aadmi Party का बढ़ रहा कारवां, टेंपो और रिक्शा चालकों ने ली पार्टी की सदस्यता